लोकसभा चुनाव के जीत के जश्न में खलल डाल सकता है मौसम, बिहार में अगले इतने दिनों तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

2024 लोकसभा चुनाव के मंगलवार (4जून) को आ रहे नतीजों ने जहां एकतरफ बिहार के सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ा रखी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो रहा है।

लोकसभा चुनाव के जीत के जश्न में खलल डाल सकता है मौसम, बिहार में अगले इतने दिनों तक होगी  झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के मंगलवार (4जून) को आ रहे नतीजों ने जहां एकतरफ बिहार के सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ा रखी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 6 दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है। ऐसे में नेताओं के जीत के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है।

राज्य में बारिश का पूर्वानुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 3 जून से 7 जून तक बारिश की संभावना है। 3 से 4 जून को राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 4 से 5 जून तक राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर जैसे बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के अलावे पूरे राज्य में बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है।

इस दिन पूरे राज्य में बारिशः 5 से 6 जून तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। हालांकि कुछ जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है। इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 6 से 7 जून तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है। 7 से 8 तक सुपौल अरिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की संभावना है।