पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के एक्शन से हड़कंप, एक साथ 2 थानों के थानेदार को किया सस्पेंड, जानिए मामला

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने दो थानों के थानेदार को सस्पेंड किया है। वहीं, दो थानों में नए थानेदार की पोस्टिंग की है। सस्पेंड होने वालों में मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी मोड़ थानेदार शफीउल हक शामिल है।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के एक्शन से हड़कंप, एक साथ 2 थानों के थानेदार को किया सस्पेंड, जानिए मामला
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने दो थानों के थानेदार को सस्पेंड किया है। वहीं, दो थानों में नए थानेदार की पोस्टिंग की है। सस्पेंड होने वालों में मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी मोड़ थानेदार शफीउल हक शामिल है। प्रदीप कुमार को मनेर का नया थानेदार बनाया गया है। प्रदीप अभी तक बाढ़ के थानेदार थे। जबकि, प्रवीण कुमार को खीरी मोड़ की कमान सौंपी गई है। प्रवीण अभी बिहटा थाना में जेएसई के पद पर कार्यरत थे।

साथ ही एसएसपी ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बाढ़ का थानेदार बनाया है। अरुण अभी तक पालीगंज एसडीपीओ कार्यालय में सेवा दे रहे थे। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को हाथीदह थाने की कमान सौंपी गई है। हाथीदह थाने की थानाध्यक्ष निधि मिश्रा को नौकर के साथ मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। पिछले एक महीने से थानेदार की कुर्सी खाली थी।

खीरी मोड़ थाने में दो सप्ताह पहले एक हत्या का केस दर्ज हुआ था। थानाध्यक्ष को इस मामले में संतोषजनक जांच करते नहीं देखा गया। अधिकारी जांच की बात करते रहे। थानाध्यक्ष इसको टालता रहा। कई बार वरीय अधिकारियों के कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पालीगंज एसडीओ को जांच का जिम्मा दिया गया। एसडीपीओ की रिपोर्ट पर खीरी मोड़ थानाध्यक्ष शफीउल हक को सस्पेंड कर दिया गया।

पटना के एसएसपी को ऐसी सूचना मिल रही थी कि मनेर में बालू का अवैध खनन हो रहा है। यहां घाटों पर बालू का अवैध खनन चल रहा है। इसके बाद एसएसपी के कहने पर जब कोई अधिकारी पूछता तो सुनील बताता था कि अवैध खनन नहीं हो रहा है। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर लगातार दो रात सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन ने घाटों पर छापेमारी की। छापेमारी में थानाध्यक्ष की बातें गलत साबित हुई। इसके बाद दानापुर एसडीपीओ टू की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट