बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सदर डीएसपी विवेक दीप ने जीएमसीएच पहुंचकर घायल से पूछताछ की। डीएसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है।

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली

BETIA : बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सदर डीएसपी विवेक दीप ने जीएमसीएच पहुंचकर घायल से पूछताछ की। डीएसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 घायल का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। बता दें कि घायल सुरेश यादव की पुत्री की शादी पांच मई को है। शादी की तैयारी में वे जुटे हुए थे। कार्ड बांटने सुबह 9 बजे घर से निकले ही थे कि तभी अज्ञात अपराधियों ने बरवत स्थित वृद्ध आश्रम के पास उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। घायल को तीन जगह गोली लगी है। बेतिया जीएमसीएच में उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।