देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ पटना में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में डॉक्टर छात्रा, उत्तराखण्ड में नर्स और मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत भाकपा माले ने देश में बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार को रोकने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल से जल्द से जल्द सजा दिलाने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।

देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ पटना में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

PATNA: कोलकाता में डॉक्टर छात्रा, उत्तराखण्ड में नर्स और मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत भाकपा माले ने देश में बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार को रोकने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल से जल्द से जल्द सजा दिलाने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने किया। प्रखंड सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता से लेकर उतरा खंड में नर्स के साथ मुजफ्फरपुर के पारु में दलित छात्रा को घर से उठाकर ले जाकर बलात्कार कर चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया है..तीनों घटना एक जैसी है और केन्द्र व बिहार सरकार चुप्पी साध रखी है।

प्रशासन लिपा पोती कर अपराधियों को बचाने में लगी है और बच्चियों को दोषी ठहराया जाता है। बिहार में भाजपा के सरकार में आने से सामंतों के मनोबल बढ़ गया है। अपराधियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा की मांग की गई। शहर में ईसापुर से चुनौती कुआं और सभी प्रमुख मार्गों पर विरोध मार्च निकाला गया।

प्रदर्शन में इन्कलाबी नौजवान सभा के नेता साधु शरन प्रसाद कामरेड शरीफा मांझी, देवीलाल पासवान, अनील कुमार चंद्र वंसी मंटु साह, मो. सफिक, मो. तकरीम खां. भोला चौधरी एवं नेत्री नसरीन बानो सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट