जदयू को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने दिया इस्तीफा, आरजेडी में हो सकते हैं शामिल ...
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखा कि, “मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं”। फातमी के इस्तीफे को जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। दरभंगा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखा कि, “मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं”। फातमी के इस्तीफे को जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मालूम हो, एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर फातमी नाराज चल रहे थे और दरभंगा और मधुबनी की सीट बीजेपी को दिए जाने की वजह से उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि फातमी जल्द ही अपने पुराने घर राजद में वापसी करेंगे और राजद के टिकट पर दरभंगा या मधुबनी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।