बिहार में बीच सड़क पिता के साथ जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए बीच सड़क एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

बिहार में बीच सड़क पिता के साथ जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए बीच सड़क एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला बाइक से अपने पिता के साथ जा रही थी। घटना जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में एनएच 107 पर बुधमा चौक के पास की है। मुरलीगंज के रहिका टोला वार्ड तीन निवासी मनोज कुमार झा अपनी पुत्री हिना कुमारी (27 वर्ष) के साथ बाइक से मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे।

दिन के साढ़े 11 बजे बुधमा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से हिना को गोली मार दी। पीठ में गोली लगते ही हिना चीखते हुए बाइक से नीचे गिर पड़ी। बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई और मनोज झा भी जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हिना को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता मनोज झा ने बताया कि गोली चलने का उन्हें कुछ पता नहीं चला। बेटी के बाइक से गिरने के बाद उन्हें घटना का पता चला।

हिना की पीठ में गोली लगने के बाद हड्डी तोड़ते हुए बाहर निकल गयी। बदमाश कौन थे और उन्होंने युवती को गोली क्यों मारी, इस बाबत परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।