बिहार में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने किरोसिन डालकर किया आत्मदाह, पुलिस ने पति को पकड़ा

बिहार के भागलपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने खुद के ऊपर किरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया।

बिहार में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने किरोसिन डालकर किया आत्मदाह, पुलिस ने पति को पकड़ा

BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने खुद के ऊपर किरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया। घटना मंगलवार बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 की है। घटना को लेकर बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जिस दिन घर में झगड़ा ना हो। इसी कलह से परेशान होकर श्रवन साह की 30 वर्षीय पत्नी बीना देवी ने किरोसिन छिड़कर आत्मदाह कर लिया।

घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। साथ ही मृतका के पति श्रवण साह से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर बारीनगंज के लोगों का कहना है कि श्रवण कुमार हमेशा ही शराब पीता था। मंगलवार की सुबह साढ़े 7 बजे भी श्रवण शराब पीकर आया हो हल्ला करने लगा। पति के व्यवहार से तंग आकर विवाहिता ने घर के अंदर गई और घर को अंदर से बंद कर लिया। इससे पहले घर के लोग कुछ कर पाते, विवाहिता ने अपने घर के अंदर रखे किरोसिन तेल छिड़कर आग लगा ली।

इससे पहले की लोगों को आग लगाने का अहसास हो पाता है। वह जलकर गंभीर रूप से झुलस गई थी। घर से निकल रहे धुंआ के बाद लोगों ने घर का दरवाजा धक्का देकर तोड़कर अंदर गया तो पाया कि विवाहिता की मौत हो चुकी थी। मृतका के देवर सौरव कुमार साह ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दिया। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पति द्वारा शराब पीने के कारण उपजे विवाद के कारण घटना होने की बात अभी जांच में स्पष्ट नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि फॉरेसिंक टीम द्वारा जांच किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने और अनुसंधान पूरा होने के बाद भी घटना का मूल कारण का खुलासा हो पायेगा।