बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी अलर्ट, गया के महाबोधी रिजॉर्ट में विधायकों का हुआ जुटान
आरजेडी के डर से बीजेपी और जेडीयू सतर्कता बरत रही है। बीजेपी ने अपने विधायकों को बोधगया के महाबोधी रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, बीजेपी इसे निजी कार्यक्रम का हावाला दे रही है।
GAYA: बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार की फ्लोर टेस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हैं। चाचा नीतीश कुमार के बीते 28 जनवरी को पलटी मारने के बाद दूसरी बार धोखा खाए भतीजे तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘अभी खेला होना बाकी है’....जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन्हीं सबके के बीच आरजेडी के डर से बीजेपी और जेडीयू सतर्कता बरत रही है। बीजेपी ने अपने विधायकों को बोधगया के महाबोधी रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, बीजेपी इसे निजी कार्यक्रम का हावाला दे रही है।
शनिवार को विधायकों से बातचीत किए जाने पर बताया कि यह बीजेपी का अपना निजी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसके लिए हम लोग यहां इकट्ठे हुए हैं। लेकिन सवाल यह है कि 12 तारीख को जो फ्लोर टेस्ट होना है उससे पहले क्या आरजेडी कोई खेल करेगी। इसी को देखते हुए भाजपा और जदयू अपने-अपने खेमे को बचाने में जुटी है। इससे परहेज नहीं किया जा सकता है। हालांकि भाजपा के वरीय नेता बहुत कुछ कहने से बच रहे हैं।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट