“उपेंद्र कुशवाहा को मात देने के लिए पवन सिंह को काराकाट से लड़ाया चुनाव” राजद का बीजेपी पर बड़ा आरोप

आरजेडी ने भोजपुर गायक पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने बीजेपी की चाल करार दिया है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को जानबूझकर काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उतारा है..

“उपेंद्र कुशवाहा को मात देने के लिए पवन सिंह को काराकाट से लड़ाया चुनाव” राजद का बीजेपी पर बड़ा आरोप

PATNA: भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद पावर स्टार पवन सिंह ने बिहार की सियासत में धमाल मचा दिया है। काराकाट से 2024 लोकसभा चुनाव के मैदान में छलांग लगाने के ऐलान के बाद पवन सिंह ने बिहार के सियासी गलियारे में गर्मी बढ़ा दी है। वहीं आरजेडी ने भोजपुर गायक पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने बीजेपी की चाल करार दिया है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को जानबूझकर काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उतारा है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "बीजेपी ने NDA के सीट बंटवारे में पहले उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट पर सलटा दिया और जब उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें हराने के लिए पवन सिंह को काराकाट में सेट कर दिया, पहले तो आसनसोल से टिकट दिया था, अब उपेंद्रजी को हराने के लिए काराकाट भेज दिया. यही है बीजेपी का असली चरित्र।

आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर 10 अप्रैल को पोस्ट डालकर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. पवन सिंह ने लिखा कि "माता गुरुतरा भूमेरू" अर्थात माता इस भूमि से अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा, जय माता दी.