मधुबनी में हुई फायरिंग, कैशियर से 2.24 लाख की लूट

मधुबनी में सोमवार को अपराधियों ने दो ऑफिस के केशियर से 2 लाख 24 हजार रुपए लूट लिए। शहर के स्टेडियम रोड में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर संचालित उड़ान एक्सप्रेस और नंदिनी इंटरप्राइजेज ऑफिस के कैशियर के साथ दिनदहाड़े महारानी पेट्रोल पंप के निकट पुलिया के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

मधुबनी में हुई फायरिंग, कैशियर से 2.24 लाख की लूट

NBC24 DESK: मधुबनी में सोमवार को अपराधियों ने दो ऑफिस के केशियर से 2 लाख 24 हजार रुपए लूट लिए। शहर के स्टेडियम रोड में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर संचालित उड़ान एक्सप्रेस और नंदिनी इंटरप्राइजेज ऑफिस के कैशियर के साथ दिनदहाड़े महारानी पेट्रोल पंप के निकट पुलिया के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित ने बताया, नंदिनी इंटरप्राइजेज से कैशियर नवीन चंद्र 12 बजे नंदिनी इंटरप्राइजेज में आए और वहां से नवीन चंद्र ने 2 लाख 24 हजार 260 रुपए कैश लेकर अकेले निकल गए। इसी क्रम में महारानी पेट्रोल पंप को क्रॉस करने के बाद पुलिया के पास अपराधियों ने उनकी बाइक को घेर लिया और नवीन चंद्र के ऊपर गोली चलाने लगे। इसी क्रम में नवीन चंद्र को गोली भी लगी और उसके पास से बैग में रखे दिन भर के कलेक्शन किए हुए पैसे लुटेरे लेकर फरार हो गए।

इसके बाद नवीन चंद्र किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वहां से तुरंत पैदल भागते हुए नंदनी इंटरप्राइजेज पर वापस आए जहां पर उस कंपनी के स्टाफ ने देखा कि उनके दाहिने हाथ से खून बह रही है। इसके बाद लोगों ने तुरंत ही नवीन चंद्र को गाड़ी पर बैठा कर मधुबनी सदर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। इस घटना में घायल नवीन चंद को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।

इसके बाद घटना की जानकारी मधुबनी नगर थाना को दी गई। सूचना पाते ही नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार साथ ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में कंपनी के स्टाफ और वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगे। साथ ही कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने लगे। लूट की घटना पूरे मधुबनी शहर में आग की तरह फैल गई जिसके बाद सदर एसडीपीओ राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।