नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से फोन पर बात कर दी सांत्वना, कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उनके पिता की हत्या को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है।

नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से फोन पर बात कर दी सांत्वना, कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद से बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। लालू यादव की पार्टी राजद ने नैतिकता के आधार सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग तक कर डाली है। वहीं सत्ता पक्ष बचाव मुद्रा में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उनके पिता की हत्या को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया है। इसमें नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात को दरभंगा स्थित उनके आवास पर निर्मम हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह घर में लाश मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या की घटना के बाद राजनीतिक दिग्गजों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताया और हत्यारों को फौरन पकड़ने की मांग हो रही है.