बिहार में ट्रांसफर नहीं होने पर BPSC शिक्षक ने की आत्महत्या..! हत्या के एंगल से भी जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सासाराम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रोहतास में एक बीपीएससी शिक्षक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है।

बिहार में ट्रांसफर नहीं होने पर BPSC शिक्षक ने की आत्महत्या..! हत्या के एंगल से भी जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के सासाराम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रोहतास में एक बीपीएससी शिक्षक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। BPSC शिक्षक की शव जिस हालत में मिली उसे देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने हत्या के एंगल से भी मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, परिजनों ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें बताया गया है कि लंबे समय से वह अपनी पोस्टिंग कहीं दूसरी जगह पर चाहता था लेकिन उसका ट्रांसफर नहीं हो रहा था. शायद इसी वजह से तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया है.

मृतक शिक्षक की पहचान घनश्याम जायसवाल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलूपुर मोहल्ला के रहने वाले थे. वह रोहतास जिले के पिपरडीह हाई स्कूल में कार्यरत थे. उनकी लाश नौहट्टा इलाके से मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जाता है कि शिक्षक घनश्याम जायसवाल स्कूल में ही रहते थे. जहां से प्रतिदिन उपस्थिति बनाने के लिए वह करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित डबुआ घाट जाते थे. वह अपनी मां की इकलौते बेटे थे. मृतक शिक्षक की मां नीलम देवी ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने ट्रांसफर नहीं होने से तनाव के कारण आत्महत्या करने की शिकायत की है.

वहीं, नौहट्टा थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह खुदकुशी है या फिर हत्या? उन्होंने कहा कि मृतक की मां के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.