अब मुर्दे भी पीने लगे शराब ? कब्र के अंदर से जब निकाली गई 25 लीटर देशी शराब तो पुलिस भी हैरान
ROHTASH:- रोहतास जिले में कब्र में शराब छिपाकर रखे जाने से लोग काफी आक्रोशित थे। लोगों की मांग थी कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। हालांकि पुलिस इस मामले की कार्रवाई के लिए जुटी गई। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
NBC24 DESK:-PATNA:-सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को अपना ठिकाना बना लिया है। इस बात का खुलासा बीते दिन सोमवार को हुआ। आपको बता दे कि ये माफिया सासाराम शहर के बाहरी इलाके में एक कब्रिस्तान में काम करता है। वहीं कब्रिस्तान में देसी शराब को छिपाकर रखता था। खबर है कि दरिगांव थाना के कादिरगंज स्थित कब्रिस्तान पर अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ लोग आए थे। जब उनकी जगह कब्रों के आसपास गई तो वहां शराब के कुछ खाली पाउच पड़े हुए थे। लोगों ने देखा तो एक कब्र को खोदकर उसमें प्लास्टिक की बोरियां और बैग रखे हुए हैं। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई।
कब्रिस्तान से 25 लीटर देशी शराब बरामद
दरअसल घटना सोमवार को रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के अलावल खान के प्रसिद्ध मकबरे के पास एक कब्रिस्तान की बताई गई। दरिगांव थाना प्रभारी SHO संतोष कुमार ने कहा कि कब्रों के पास शराब के खाली पाउच पड़े होने की सूचना पर वे कब्रिस्तान पहुंचे। वहां एक कब्र में प्लास्टिक की थैलियों में छिपाकर रखी गई 25 लीटर देशी शराब बरामद की। साथ ही उन्होंने कहा कि कब्र के आसपास कम से कम 50 खाली पाउच पड़े हुए थे। इससे पता चलता है कि यहां बड़े पैमाने पर शराब का भंडारण, बिक्री और खपत हो रही थी।
अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज: SHO
हालांकि एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 30 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।