नयी सरकार बनते ही एक्शन में आये सीएम नीतीश, कई आयोग के अध्यक्ष और सदस्य को किया पदमुक्त...

नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने कई आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों को पदमुक्त कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं. जिसमें कहा गया है की प्रशासनिक व लोकहित को ध्यान में रखकर इन्हें पद मुक्त किया गया है.

नयी सरकार बनते ही एक्शन में आये सीएम नीतीश, कई आयोग के अध्यक्ष और सदस्य को किया पदमुक्त...

PATNA: बिहार में बार फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी हैं, और इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं. नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने कई आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों को पदमुक्त कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं. जिसमें कहा गया है की प्रशासनिक व लोकहित को ध्यान में रखकर इन्हें पद मुक्त किया गया है.

बता दें, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ललन राम तथा सदस्य श्याम बिहारी राम, अशोक पासवान व जगदीश जगदीश चौधरी को पदमुक्त किया गया हैं. 

इसके अलावा राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन, उपाध्यक्ष स्वीटी सीमा हेंब्रम, सदस्य महेश्वर काजी और केदार मुर्मू भी पदमुक्त कर दिए गए हैं. महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला, सदस्य अरुण मांझी, निर्भय कुमार प्रेमी, रामनरेश कुमार तथा कंत लाल शर्मा को भी पदमुक्त कर दिया गया है.

वही, अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डा. नवीन कुमार आर्य, सदस्य अरविंद कुमार, विनोद भगत, तारकेश्वर ठाकुर और ज्ञानचंद पटेल भी पदमुक्त हो चुके हैं.