बिहार में डेंगू की बढ़ी रफ्तार, एक युवक की मौत, 18 नए मरीजों के मिलने से हड़कंप

बिहार में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है। जिसका हॉटस्पॉट एक बार फिर राजधानी पटना बना है। वहीं डेंगू से एक 16 वर्षीय युवक की मौत भी हो गई है।

बिहार में डेंगू की बढ़ी रफ्तार, एक युवक की मौत, 18 नए मरीजों के मिलने से हड़कंप

PATNA: बिहार में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है। जिसका हॉटस्पॉट एक बार फिर राजधानी पटना बना है। वहीं डेंगू से एक 16 वर्षीय युवक की मौत भी हो गई है। मृतक युवक पटना से सटे नौबतपुर का रहे वाला आर्यन कुमार है। जिसको डेंगू होने के कारण बीते 24 अगस्त को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को पहले से ही जॉन्डिस जकड़े हुए थी। जिसके बाद डेंगू हो जाने के कारण प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गयी।

पटना में 18 नए मरीज मिले

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में पटना में डेंगू के 18 नए मामले आए हैं। डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। जनवरी महीने से अब तक प्रदेश में डेंगू के 265 मामले आए हैं। पटना में सबसे अधिक अजीमाबाद में 5 और कंकड़बाग में 3 मरीज मिले हैं।