बिहार की लेडी सिंघम IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, पुलिस मुख्यालय को भेजा पत्र, जानें वजह
इस वक्त बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। बिहार की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा फिलहाल दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं।
PATNA: इस वक्त बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। बिहार की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा फिलहाल दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं। काम्या मिश्रा ने अपने इस्तीफा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। अब पुलिस मुख्यालय से उनके इस्तीफे पर सहमति आने का इंतजार है। काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। पुलिस मुख्यालय ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। वह पिछले दिनों पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बनाई गई एसआईटी की प्रमुख भी रहीं और इस केस के खुलासे में अहम भूमिका निभाती हुई दिखी थीं।
बता दें, काम्या मिश्रा के आईपीएस बनने की कहानी काफी इंस्पायरिंग है। ओडिशा की रहने वाली काम्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास की। इसके बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की भी क्रैक कर ली। जब उनके कंधे पर आईपीएस का सितारा सजा, तो उनकी उम्र महज 22 साल थी।