हाजीपुर बीच सड़क पर महादलित महिला की शव पर डीएम वर्षा सिंह ने की बड़ी कारवाई

हाजीपुर में बीच सड़क पर महादलित महिला की शव का अंतिम संस्कार मामले में वैशाली डीएम वर्षा सिंह ने की बड़ी कारवाई की है गोरौल प्रखण्ड के बीडीओ,सीओ एवं, थानाध्यक्ष, के वेतन पर रोक लगा दिया गया है।

हाजीपुर बीच सड़क पर महादलित महिला की शव पर डीएम वर्षा सिंह ने की बड़ी कारवाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - हाजीपुर में बीच सड़क पर महादलित महिला की  शव का अंतिम संस्कार मामले में  वैशाली डीएम वर्षा सिंह ने की बड़ी कारवाई की है गोरौल प्रखण्ड के बीडीओ,सीओ एवं, थानाध्यक्ष, के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। डीएम वर्षा सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया हुई है यह कार्रवाई।आगे जांच चल रही है दोषी पदाधिकारी पर कठोर कारवाई किया जायेगा आपको बता दें की कल गोरौल थानां के  सोन्धो मुबारकपुर गाँव के मांझी टोला निवासी झपकी देवी का निधन 91 साल के उम्र में हो गया। जिसकी अंतिम संस्कार को लेकर शव को गाँव के पास ही वाया नदी श्मशान घाट ले जाया जा रहा था।

सड़क पर अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण हो गया था। जिसके कारण  कुछ लोगों द्वारा शव को उस रास्ते से  जाने  नही दिया गया। फलस्वरूप मृतक  झपकी देवी के पुत्र सन्देश मांझी के कहने पर शव को गाँव के पास ही बीच सड़क पर अंतिम संस्कार कर दिया। मामला मीडिया में आते ही वैशाली डीएम इसे गम्भीरता से लिया ओर महुआ एसडीएम के नेतृत्व में जांच कमिटी गठित कर दिया,जिसमे महुआ डीएसपी, गोरौल सीओ शामिल है।  प्रथम दृष्टीया दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगा उसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी