बिहार विधानसभा के नए उपाध्यक्ष बने नरेंद्र नारायण यादव, सीएम नीतीश ने दी बधाई, भावुक डिप्टी स्पीकर ने क्या कहा..? जानिए
बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू विधायक महेश्व हजारी के विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुन लिया गया है।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू विधायक महेश्व हजारी के विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुन लिया गया है। ये पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं। नरेंद्र नारायण यादव के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्रआट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी। गुरूवार को नरेंद्र नारायण यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। उन्होनें पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का स्थान लिया है।
आपको बता दें कि सातवीं बार विधायक बने नरेंद्र नारायण यादव को सभी दलों की सहमति से विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने महेश्वर हजारी का स्थान लिया है। इस मौके पर नए डिप्टी स्पीकर भावुक हो गए। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पंच के आसन पर जो बैठकर जो बोलता है उसमें खुदा की बात होती है। मैं सभी सदस्यों के भावनाओं का ख्याल रखूंगा और सदन की गरिमा के अनुरूप पूरी नैतिकता का पालन करते हुए अपनी भूमिका का निर्माण करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम समेत विधानमंडल के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दिया।
विरोधी दल आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने नरेंद्र नारायण यादव को उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपका लंबा राजनीतिक अनुभव है। इससे सदन को काफी लाभ मिलेगा। आप नियम कानून से चलने वाले नेता हैं। हम कामना करते हैं कि सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे। आरजेडी इसमें आपका सहयोग करेगी।