राबड़ी देवी का बीजेपी पर तीखा हमला, बोली- भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए वो खरीद रही है विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर...

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि - भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए वो खरीद रही है विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर. वो लोग न सिर्फ बिहार में ऐसा कर रहे हैं बल्कि पूरे देश भर में यही काम कर रहे हैं. भाजपा और केंद्र की सरकार कमजोर हो गई है इसलिए यह सब काम कर रही है. वो लोग बुरी तरह से टूट गए हैं. इसी वजह से यह सब काम कर रहे हैं.

राबड़ी देवी का बीजेपी पर तीखा हमला, बोली-  भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए वो खरीद रही है विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर...

PATNA : महागठबंधन में विधायकों की टूट हो चुकी हैं, कांग्रेस और राजद के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. सम्राट चौधरी ने दो दिन पहले ही उन्हें पार्टी में शामिल कराया. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव एनडीए में शामिल हुए हैं. वहीं, राजद खेमे से संगीता देवी पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गई है. इससे पहले भी राजद के तीन विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष में आ गए. ऐसे में अब इस पूरे मामले में बिहार विधान परिषद की नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने हमला बोलते हुए भाजपा को कमजोर बताया है.

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि - भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए वो खरीद रही है विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर. वो लोग न सिर्फ बिहार में ऐसा कर रहे हैं बल्कि पूरे देश भर में यही काम कर रहे हैं. भाजपा और केंद्र की सरकार कमजोर हो गई है इसलिए यह सब काम कर रही है. वो लोग बुरी तरह से टूट गए हैं. इसी वजह से यह सब काम कर रहे हैं.

मालूम हो, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए गुरुवार को बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 को विधानसभा में मंजूरी दे दी गई है. इस नये कानून के लागू होने से सूबे में असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सकेगा और अपराध के नये-नये स्वरूपों पर भी अंकुश लगेगा. इसे लेकर सदन में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दावा किया है. लेकिन, राबड़ी देवी ने इस बिल का विरोध किया है और कहा कि यह बिल्कुल गलत काम है.