दिल्ली में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु, आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की होगी घोषणा
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आज घोषणा हो सकती है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में नीतीश कुमार समेत मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी पहुंचे हैं। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो चुकी है।
NEW DELHI: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आज घोषणा हो सकती है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में नीतीश कुमार समेत मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी पहुंचे हैं। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो चुकी है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही इस बैठर में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने पर भी प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। वहीं, राज्यसभा सांसद संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा है। साथ ही पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बताएं कि 30 अक्टूबर 2003 को जनता दल यूनाइटेड का गठन हुआ था। पहले इस पार्टी का नाम जनता दल था।
नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में कार्यकारिणी के तमाम मेंबर इस मीटिंग में मौजूद हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंच गए हैं. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी पहुंचे हैं.