नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना की प्रगति का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा- फोर लेन पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना की प्रगति का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के आए नतीजों और केंद्र की मोदी की सरकार बनाने में किंगमेकर की रोल अदा करने के बाद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा- फोर लेन पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि पटना के मीठापुर से सिपारा, परसा और महुली होते हुए पुनपुन तक फोर लेन पथ का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस पथ की लंबाई 11 किलोमीटर है, जिसमें 7.5 किलोमीटर फोर लेन एलिवेटेड पथ शामिल है। निर्माण कार्य 2 फेज में किया जा रहा है।

पको बता दें कि पहले फेज के निर्माण कार्य के अंतर्गत सिपारा-परसा-महुली फोर लेन की लंबाई 6.7 किलोमीटर है, जिसमें 5.4 किलोमीटर एलिवेटेड पथ है। सिपारा के पास इस पथ को पटना न्यू बाइपास (NH-31) में फोर लेन संपर्क पथ से इसे जोड़ा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पहले फेज के निर्माण कार्य को इस वर्ष के दिसंबर माह के पूर्व पूर्ण करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और जल्द पूर्ण करें। मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पटना शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और पुनपुन एवं संपत चक क्षेत्रों से आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। यह पथ पुनपुन में पटना-गया-डोभी (एनएच-83) से जुड़ता है, जिससे पटना और गया के बीच आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी। यह पथ बौद्ध तीर्थ स्थलों गया और राजगीर को फोर लेन सड़क संपर्ककता भी प्रदान करेगा।