नीतीश कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर लगी मुहर, हिलसा के तत्कालीन सीओ बर्खास्त
राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस कैबिनेट ने हिलसा के तत्कालीन सीओ के नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.बिहार दंत चिकित्सक सेवा निमयावली को स्वीकृति दी है।
PATNA: राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है। वहीं इस कैबिनेट ने हिलसा के तत्कालीन सीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बिहार दंत चिकित्सक सेवा निमयावली को स्वीकृति दी है। इसके साथ ही बिहार जिला परिषद नियमावली 2023 को भी स्वीकृति मिल गई है। वहीं, बिहार के 6 प्रमुख नगर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया के लिए 400 इलेक्ट्रिक बेसों की व्यवस्था ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत करने के लिए सार्वजनिक परिवहन योजना को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है.