किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों का भारत बंद बेअसर

किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर नवादा में शांति व्यवस्था कायम है और बंद बेअसर देखने को मिल रहा है।

किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों का भारत बंद बेअसर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर नवादा में शांति व्यवस्था कायम है और बंद बेअसर देखने को मिल रहा है। हिसुआ के सद्भावना चौक एवं तीन नंबर बस स्टैंड ,बुधौल बस स्टैंड एवं बिहार बस स्टैंड से गाड़ियों का आवागमन और संचालन हो रही है, लेकिन बंद की सूचना के बाद सवारी नहीं आ रहे हैं।

बस चालकों का कहना है कि मोबाइल के जमाने में सब को पता है कि भारत बंद है, जिस कारण से सवारी भी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही है कि दूसरे जिलों में कई बसों को शहर के किनारो पर रोक दिया जा रहा है, तो कई बसों को वापस लौटा दिया जा रहा है। हालांकि नवादा पुलिस भारत बंद को लेकर अलर्ट है ,सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और बल को तैनात किया गया है और वरीय अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट