नीतीश कैबिनेट में इतने एजेंडों पर मुहर, 94 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

राजधानी पटना में मंगलवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है..

नीतीश कैबिनेट में इतने एजेंडों पर मुहर, 94 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

PATNA: राजधानी पटना में मंगलवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमें नीतीश सरकार ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए बिहार में हुए जातीय गणना में चिन्हित किए गए 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रूपये की राशि देने पर सहमति बनी है। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार का ये फैसला गेम चेंजर साबित होने वाला है। खास बात ये है कि इस राशि को तीन किश्तों में दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन ऑवेदन लिया जाएगा।

किडनी प्रत्यारोपण के बाद मरीज के दवा सेवन के लिए पहले साल में 2 लाख16000 रू मिलेंगे। चिकित्सीय अनुदान की स्वीकृति दी गई है। प्रथम वर्ष के लिए 6-6 महीने पर दो किस्तों में इस राशि का भुगतान होगा। दुर्गावती जलाशय परियोजना का पंचम पुनरीक्षित राशि 1263 करोड़ 30 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।एनएच प्रमंडल मोतिहारी के तत्कालीन सहायक अभियंता मोहम्मद गजनफर को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है । सरकार के स्वामित्व वाले बीमा रहित मोटर वाहनों से हुई दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को ₹5 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। 19 अगस्त 2020 को कैबिनेट में स्वीकृत बिहार कास्त आधारित उद्योग अध्यादेश 2020 के प्रस्ताव को वापस लिया गया है।