NEET पेपर लीक कांड में तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव से जांच एजेंसी करेगी पूछताछ, EOU कर रही तलब की तैयारी
नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार का सियासी गलियारा गरमा हुआ है। लालू यादव के छोटे सुपुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगातार बीजेपी और जेडीयू के द्वारा आरोपों की झड़ी लगा दी गई है। क्योंकि तेजस्वी निजी सचिव और करीबी सहयोगी प्रीतम यादव की भूमिका पर सवार खड़े हो रहे हैं
PATNA: नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार का सियासी गलियारा गरमा हुआ है। लालू यादव के छोटे सुपुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगातार बीजेपी और जेडीयू के द्वारा आरोपों की झड़ी लगा दी गई है। क्योंकि तेजस्वी निजी सचिव और करीबी सहयोगी प्रीतम यादव की भूमिका पर सवार खड़े हो रहे हैं। अब EOU तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी प्रीतम कुमार से पूछताछ करेगी. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) उसे तलब करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि EOU प्रीतम से पूछताछ के लिए इओयू दफ्तर बुलाएगी और वहीं पूछताछ करेगी. दरअसल, पेपर लीक के किंग पिन सिकंदर कुमार यादवेंदु से प्रीतम कुमार के डायरेक्ट कनेक्शन के कई तथ्य सामने आए हैं
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस करके गुरुवार को बताया था कि NH के गेस्ट हाउस में प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया था जिसमें सॉल्वर गैंग का सेटर सिकंदर यादवेंदु ठहरा था। इसी कमरे में सिकंदर के साले का बेटा और नीट परीक्षा का अभ्यर्थी अनुराग यादव भी रुका हुआ था। यह मामला आर्थिक अपराध इकाई के जांच के दायरे में शामिल हो गया है। ईओयू के अधिकारी इसी को लेकर प्रीतम से पूछताछ करने वाले हैं। इस केस में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पटना पुलिस भी सिकंदर और प्रीतम के कनेक्शन की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई एनएच के गेस्ट हाउस में सिकंदर के लिए कमरा बुक करने के मकसद से प्रदीप कुमार को कॉल किए जाने को लेकर पूछताछ हा करने वाली है। ईओयू इस बात का भी पता लगाने वाली है कि पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु और तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार यादव के बीच कैसा कनेक्शन है। इस बीच आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से ईओयू की टीम मुलाकात करेगी और अब तक के जांच में जो तथ्य और सबूत इकट्ठा किए गए हैं उसकी जानकारी दी जाएगी।