बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा

नीतीश कुमार ने अभी-अभी गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया है। बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता से आउट हो चुके हैं। नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे।

बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा

PATNA: नीतीश कुमार ने अभी-अभी गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया है। बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता से आउट हो चुके हैं। नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे।  अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वह जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

आपको बता दें कि इस्तीफा सौंपने से पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल हमके शामिल होने के पूरे आसार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं।

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि स्थिति अभी ठीक नहीं लग रही थी जिसकी वजह से इस्तीफा दिया है। हमने अपनी पार्टी से राय लेकर के कदम उठाया है। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बहुत सारी दिक्कतें थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी है। 

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट