पटना के पालीगंज में अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
बिहार में ऐसा लग रहा है कि अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम है। एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सरकार एक्शन मूड में दिख रही है।
PALIGANJ/PATNA: बिहार में ऐसा लग रहा है कि अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम है। एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सरकार एक्शन मूड में दिख रही है। इसके बावजूद भी अपराधी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना से सटे पालीगंज थानाक्षेत्र के मिल्की नहर में बीते रात्रि अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में बताई जा रही है जो पालीगंज क्षेत्र के फतेहपुर इलाके के रहने वाले थे। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज पुलिस की टीम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पहुंच चुकी है।
हालांकि मृतक के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है और कई बार जेल भी पालीगंज थाना से जा चुका है हत्या के पीछे कहना अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है।
घटना को लेकर पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते रात्रि सूचना मिली कि पालीगंज थानाक्षेत्र के मिल्की नहर में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंचकर घायल अवस्था में पटना ले गई लेकिन रास्ते में उसकी मौतहो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना को लेकर एफएसएल टीम भी घटनास्थल पहुंच चुकी है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट