के के पाठक ने दिया इस्तीफा, NBC24 की खबर पर लगी मुहर, 2 दिनों पहले किया था ब्रेक

बिहार की शिक्षा जगत में हड़कंप मचा कर रखे के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आखिरकार NBC24 की खबर पर मुहर लगी है। NBC24 ने ही 2 दिनों पहले ही इस खबर का खुलासा किया था। आपको बता दें कि 2 दिनों पहले आधी रात को मंगलवार की आधी रात NBC 24 ने इस खबर को ब्रेक किया था..

के के पाठक ने दिया इस्तीफा, NBC24 की खबर पर लगी मुहर, 2 दिनों पहले किया था ब्रेक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार की शिक्षा जगत में हड़कंप मचा कर रखे के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आखिरकार NBC24 की खबर पर मुहर लगी है। NBC24 ने ही 2 दिनों पहले इस खबर का खुलासा किया था। आपको बता दें कि 2 दिनों पहले मंगलवार की आधी रात को NBC 24 ने इस खबर को ब्रेक किया था।  

आपको बता दें कि बिहार के कई नामी-गिरामी समेत अंदर की बात बताने वाले मूकदर्शक बन ज्ञान देते रह गए और NBC24 ने कड़ी मेहनत और इमानदार पत्रकारिता का परिचय देते हुए के के पाठक के इस्तीफे की खबर ब्रेक की थी।

NBC24 ने हमेशा किसी पक्ष में और ना ही विपक्ष खबर चलाती है। NBC24 हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती है। NBC24 बिना किसी के फायदे के सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है।