नवादा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, सिक्का बदलने और लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
नवादा पुलिस ने जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र से 05 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है एवं उनके पास से मोबाईल एक अन्य डाटाशीट दस्तावेज भी बरामद किया गया है।
NAWADA: नवादा पुलिस ने जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र से 05 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है एवं उनके पास से मोबाईल एक अन्य डाटाशीट दस्तावेज भी बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत ग्राम बाजिदपुर में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा पुराने सिक्के बदलने तथा बजाज फाइनेंस एवं धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर अबोध एवं अनजान लोगों से साइबर अपराध कारित किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम गठित किया गया एवं बताए गए घटनास्थल पहुंच छापामारी की गई।
05 साईबर अपराधी मौके से हुआ गिरफ्तार
छापेमारी के क्रम में 05 साइबर अपराधियों को 06 मोबाइल फोन तथा 15 पेजों के व्यक्तिगत जानकारी रखा हुआ डाटाशीट के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा सभी गिरफ्तार वाजिदपुर ग्राम के हीं है। सभी की पुराने मामले की जांच कर गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार लोगों ने साईबर फ्रॉड करने की बात स्वीकारी है ,इनसे पूछताछ करते हुए अग्रतर कार्रवाई जारी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट