सीतामढ़ी में सिद्धाश्रम के महंत से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले शिक्षक-छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिद्धाश्रम के महंत से 10 लाख रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना क्षेत्र के सिद्धाश्रम के महंत दिलीप दास को व्हाट्सएप मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी अपराधियों ने मांगी थी>

सीतामढ़ी में सिद्धाश्रम के महंत से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले शिक्षक-छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SITAMARHI: सिद्धाश्रम के महंत से 10 लाख रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना क्षेत्र के सिद्धाश्रम के महंत दिलीप दास को व्हाट्सएप मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी अपराधियों ने मांगी थी और इस मामले में रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को पकड़ा है पकड़े गए दोनों अपराधी शिक्षक हैं और छात्र हैं।

बताया जाता है कि इस सिद्धाश्रम मैथ के भवन में शिक्षक कोचिंग चलाता था। शिक्षक ने अपने एक छात्र के साथ मिलकर सिद्धाश्रम के महंत को मैसेज किया और धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सीताराम भंडारी उर्फ संजय कुमार श्रीवास्तव तथा रोशन कुमार पिता सीताराम पासवान के रूप में की गई है। इस दौरान पुलिस ने रंगदारी मांगने में उपयोग किए गए स्मार्टफोन को भी बरामद किया है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिद्धाश्रम के मोहन से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने उद्वेदन करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट