जहानाबाद में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, तालाब की रखवाली के दौरान अपराधियों ने दागी 7 गोलियां

बिहार के जहानाबाद में एक मचली कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर टोला नुरपुर का है। मृतक की पहचान रविंद्र प्रसाद उर्फ बौधु यादव केरुप में हुई है। मंगलवार की रात में वह तालाब में मछली की रकवाली कर रहा था, तभी बदमाशों ने सात गोली मारकर हत्या कर दी।

जहानाबाद में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, तालाब की रखवाली के दौरान अपराधियों ने दागी 7 गोलियां

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद में एक मचली कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर टोला नुरपुर का है। मृतक की पहचान रविंद्र प्रसाद उर्फ बौधु यादव केरुप में हुई है। मंगलवार की रात में वह तालाब में मछली की रकवाली कर रहा था, तभी बदमाशों ने सात गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धामापुर गांव के नजदीक जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

मृतक का परिजनों की मानें तो रविंद्र प्रसाद ने मछली पालन किया हुआ था. तालाब की रखवाली करने के लिए रोज रात में वो तालाब के पास ही सोता था. मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद करीब नौ बजे तालाब की रखवाली करने चला गया था. रात में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि सुबह खेत पर पहुंचे गांव के लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा तो घर वालों को बताया. भाई राजेंद्र प्रसाद की मानें तो उनकी किसी से कोई आपसी दुश्मनी भी नहीं थी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

मामले को लेकर घोसी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि तालाब की रखवाली कर रहे किसान रविंद्र यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रामबली प्रसाद यादव और जहानाबाद विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट