नवादा में एक ही परिवार के तीन महिला सदस्यों की संदेहास्पद मौत, मरने वालों में एक सरकारी शिक्षिका भी शामिल, पुलिस कर रही कैंप

नवादा में एक ही परिवार की तीन महिला सदस्यों की संदेहास्पद मौत हो गयी है ,जिससे इलाके में सनसनी मच गया है।

नवादा में एक ही परिवार के तीन महिला सदस्यों की संदेहास्पद मौत, मरने वालों में एक सरकारी शिक्षिका भी शामिल, पुलिस कर रही कैंप

NAWADA :नवादा में एक ही परिवार की तीन महिला सदस्यों की संदेहास्पद मौत हो गयी है ,जिससे इलाके में सनसनी मच गया है।मृतकों में एक सरकारी शिक्षिका भी शामिल है। घटना की सूचना पर जिला प्रसाशन और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

आपको बता दें कि जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया है. जहां एक ही परिवार के तीन महिला सदस्यों की संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतकों में माता एवं उनकी दो पुत्रियां शामिल है। जिसमें एक पुत्री शिक्षिका बताई जाती हैं। जो प्रखण्ड के केवाली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा में पदस्थापित थीं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भलुआही बाजार में अवस्थित सेवानिवृत्त इंजीनियर स्वर्गीय नियाज अहमद के मकान में रह रहे उनकी पत्नी आमना खातून (उम्र-लगभग 85 वर्ष),उनकी शिक्षिका पुत्री शबाना खान (उम्र-लगभग 55 वर्ष) एवं एक अन्य पुत्री मंजू खातून (उम्र-लगभग 56 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। तीनों महिलाएं का शव मकान के ही अलग अलग कमरा से बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने के बाद घटना एक-दो दिन पूर्व का होना प्रतीत होती है। 

स्थानीय लोगों द्वारा मृतका के घर से शव की दुर्गंध आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक शव को घर से बाहर नहीं निकाला गया है। घटनास्थल पर पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी,इंस्पेक्टर एवं कौआकोल थाना की पुलिस कैम्प किये हुए हैं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट