बिहार में पुल गिरने के बाद धंस गयी नेशनल हाइवे की सड़कें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बिहार में लगातार पुल-पुलिया के गिरने या तो जमींदोज होने की खबरें लगातार आ रही है। कहीं पुल धंस रहा है तो कहीं पूरा का पूरा पुल ही भराभर कर गिर जा रहा है। हद तो तब हो गयी जब राजधानी पटना में नेशनल हाइवे की सड़क ही धंस गयी।
PATNA CITY/PATNA: बिहार में लगातार पुल-पुलिया के गिरने या तो जमींदोज होने की खबरें लगातार आ रही है। कहीं पुल धंस रहा है तो कहीं पूरा का पूरा पुल ही भराभर कर गिर जा रहा है। हद तो तब हो गयी जब राजधानी पटना में नेशनल हाइवे की सड़क ही धंस गयी।
आप अंदाजा लगा सकते है कि जिस राजधानी पटना से पूरा का पूरा सरकार चलता हो, जहां पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद हो, उसी राजधानी की सड़के धंस गई है। हम बात कर रहे है पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे की, जिसकी सड़क तीन फीट तक धंस गयी है। हालांकि पटना बख्तियारपुर की 4 लेन की यह सड़क है, जिसमे सर्विस लेन की दोनों लेन में यह सड़कें धंस चूंकि है। सड़कें धंसने के कारण किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर समय रहते नहीं चेते तो बड़ा खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ सकता है ।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट