नवादा में 1990 के आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए तीन युवकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
जिले के हिसुआ नगर स्थित महादेव मोङ पर 1990 में आरक्षण विरोधी लहर में जान गवाने वाले टीम अमर शहीदों को महादेव मोड़ के समीप रविवार को उनके स्मारक पर शहादत दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
NAWADA: जिले के हिसुआ नगर स्थित महादेव मोङ पर 1990 में आरक्षण विरोधी लहर में जान गवाने वाले टीम अमर शहीदों को महादेव मोड़ के समीप रविवार को उनके स्मारक पर शहादत दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । 10 सितंबर 1990 को महादेव मोड़ पर आरक्षण विरोधियों द्वारा गोली फायरिंग में 3 आरक्षण समर्थक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। उनके याद में हर 10 सितंबर को शहादत दिवस मनाया जाता रहा है । शहादत दिवस पर नगरवासी 10 सितम्बर 1990 को शहीद मिथिलेश कुमार,रविन्द्र कुमार व दिलीप कुमार को लोग याद करते हैं। इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा चौधरी उर्फ किरो चौधरी के नेतृत्व में उनके स्मारक पर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें समाजसेवी व जनसुराज नेता मसीहउद्दीन ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 1990 की घटित घटना का चर्चा किया। उन्होंने कहा जब आरक्षण को लेकर पुरे देश में जंग छिड़ी थी तब हिसुआ के लोगों ने विरोध किया, जिसको लेकर विरोधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें हिसुआ के तीन लाल शहीद हो गए थे। आज उनकी याद में हर वर्ष यहां श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी ने 34 वर्ष पूर्व शहीद हुए अमर शहीदों का दास्तान व्याख्या किया। समाजसेवी कृष्णा चौधरी उर्फ कीरो चौधरी ने कहा आज आरक्षण में शहीद इन तीनों बहादुर युवकों ने जो कुर्बानी दी है, यह हमलोगों के लिए प्रेरणा है। हमलोगों को अपनी हक और मानसम्मान के लिए खुद एकजुट होकर लड़ाई लड़ना है। तब हम अपनी आरक्षण आरक्षण और देश के प्रति मजबूत रहेंगे। 90 के दशक में जब गोलियों की बौछार हो रही थी ,तब हमलोग ने बगैर कोई हथियार उठाए इसका विरोध किया था। आज इन तीनों की कुर्बानी बेकार नहीं गई है। हमलोग प्रत्येक वर्ष इनकी शहादत को याद करेंगे। मौके पूर्व वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, सुनील कुमार पत्रकार,लव कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, मनीष पासवान ,मिथुन कुमार, सोनू यादव, आशीष यादव निक्कू, अनुज कुमार, गौतम कुमार, प्रवेश यादव, सौरव कुमार गोलू कुमार,सत्यम कुमार, कमल किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार पंकज, अश्विनी यादव, कारू कुमार, अरविंद सिंह, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट