भव्य सनातन महासंगम में गूंजे राजनीतिक कटाक्ष, भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर साधा निशाना

फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनालिका नगर में शनिवार को हिंदू नववर्ष के पूर्व भव्य सनातन महासंगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भव्य सनातन महासंगम में गूंजे राजनीतिक कटाक्ष, भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर साधा निशाना
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनालिका नगर, रानीपुर पैजावा में शनिवार को हिंदू नववर्ष के पूर्व भव्य सनातन महासंगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने सनातन धर्म की महत्ता, राम मंदिर निर्माण और हिंदू नववर्ष को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

 भाजपा नेताओं ने इसे सनातन संस्कृति की जीत बताया और कहा कि यह आयोजन हिंदू एकता और गौरव को दर्शाता है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग गंदी राजनीति करते हैं, और विशेष समुदाय को खुश करने के लिए कुंभ मेले का विरोध करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सनातनी नहीं हैं? क्या वे हिंदू नहीं हैं? विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे छुपकर बोलते हैं, स्पष्ट रूप से हिन्दू आस्था का समर्थन नहीं करते और वोटबैंक की राजनीति में फंसे रहते हैं। 

वहीं, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति के खिलाफ बयान देकर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार सनातन संस्कृति और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा नेताओं ने राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि सनातन धर्म भव्य है और यह हमेशा रहेगा। कार्यक्रम में हिंदू नववर्ष के भव्य स्वागत की तैयारी पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता विजय यादव ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं लोगों दी। इस भव्य महासंगम के जरिए भाजपा ने सनातन संस्कृति और हिंदू एकता को लेकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की, जबकि विपक्ष पर कटाक्ष कर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया।