नवादा में शादी का सामान ले जा रहे पिकअप वैन को बदमाशों ने लूटा, मारपीट कर चालक व उपचालक क़ो किया जख्मी

नवादा में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान ले जा रहे पिकअप वैन को लूट लिया। वहीं पिकअप वाहन के चालक एवं उपचालक के साथ मारपीट किया गया है

नवादा में शादी का सामान ले जा रहे पिकअप वैन को बदमाशों ने लूटा, मारपीट कर चालक व उपचालक क़ो किया जख्मी

NAWADA: नवादा में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान ले जा रहे पिकअप वैन को लूट लिया। वहीं पिकअप वाहन के चालक एवं उपचालक के साथ मारपीट किया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज क़े लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं चालक घटना क़े बाद से लापता है, जिससे लोग अनहोनी की आशंका जता रहें हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

यह घटना जिले क़े सिरदला थानाक्षेत्र क़े अहमदी गांव में हुआ है। जिसमें मोटरसाईकिल से रास्ता रोककर शादी का समान ले जा रहे एक पिकअप से लूटपाट किया है। वहीं चालक एवं उपचालक क़े साथ जमकर मारपीट भी किया गया है। इस मारपीट में राहुल कुमार, पिता महेश यादव सिरदला क़े अहमदी ग्राम निवासी उपचालक था, जिसे बुरी तरह से जख्मी है। उनके साथ 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने अहमदी गांव के देवी मंदिर के पास घटना का अंजाम दिया है।

बताया गया है कि जिले क़े बस्ती बीघा ग्राम से शादी का सामन लेकर होरला गांव जा रहा था, तभी 10 की संख्या में बदमाशों ने सड़क पर बाइक लगाकर लूटपाट किया. जिसका विरोध करने पर चालक व उपचालक को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं चालक का नाम दीपांशु है, जो अभी तक लापता है. जिसपर लोग अनहोनी की आशंका जता रहा है.

पुरानी रंजिश क़ो लेकर दिया गया घटना का अंजाम : जहां जख्मी एवं उनके परिजन ने रास्ता रोककर शादी क़े समान ले जा रहे पिकअप वाहन से लूटपाट व मारपीट की बात कही गयी। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो यह मारपीट पुरानी रंजिश क़ो लेकर किया गया है. बताया गया है कि राजवंशी समाज की लड़की क़े साथ छेड़छाड़ यादव समाज क़े लोगों द्वारा किया गया था, जिसको लेकर बदला लेने क़ो लेकर मारपीट किया है .राजवंशी समाज क़े लोगों ने आरोपी लड़के क़ो पिकअप वाहन पर बैठे देखा तो रास्ता रोक दिया फिर मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने कहा मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट