Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय MLC सच्चिदानंद राय ने महाराजगंज से निर्दलीय ठोका ताल, कहा- मैंने फैसला ले लिया, NDA और महागठबंधन सोचे, अभी वक्त..
सच्चिदानंद राय ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मालूम हो कि, महाराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है, हालांकि कांग्रेस ने अब तक वहां के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इसी बीच सच्चिदानंद राय ने महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह जहां बिहार में ताबड़तोड़ रैली कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के साथ विपक्षी पार्टियों को घेर रहे हैं। वहीं तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर तो मीसा भारती ने पीएम मोदी समेत नरेंद्र मोदी जेल भेजने की बात कर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। इन्हीं सबके बीच निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय ने महाराजगंज से चुनाव लड़ने का ऐलान कर बिहार की सियासत की गरम भट्टी के आग और बढ़ावा देने का काम किया है। सच्चिदानंद राय ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मालूम हो कि, महाराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। हालांकि कांग्रेस ने अब तक वहां के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इसी बीच सच्चिदानंद राय ने महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
सच्चिदानंद राय ने कहा कि जनता का दबाव है इसलिए फैसला लेना पड़ा है। 10 सालों तक लोगों ने वहां के सांसद को देखा, लोग निराश हैं, विकल्प चाहते हैं, 'महागठबंधन और NDA दोनों के पास अभी विकल्प है' नॉमिनेशन नहीं हुआ है फैसला ले लें मैंने फैसला ले लिया है।
बता दें कि, सच्चिदानंद वहीं एमएलसी हैं जिसकी जीत का श्रेय प्रशांत किशोर खुद को देते हैं। एमएलसी चुनाव में प्रशांत किशोर ने सच्चिदानंद राय का समर्थन किया था। वहीं अब सच्चिदानंद राय महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की सच्चिदानंद को लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का साथ मिलता है या नहीं।