पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, चलती ट्रेन में मर्डर से मचा हड़कंप
बिहार में अब ट्रेनों में भी यात्री सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ बदमाशों ने पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है
PATNA: बिहार में अब ट्रेनों में भी यात्री सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ बदमाशों ने पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने पोठही और नदवां रेलवे स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहभत्ता गांव के रहने वाले जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा (66) के रूप में हुई है। वहीं, तारेगना रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल, 11 जून को अज्ञात अपराधियों ने कुछ दिनों पहले जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा को तीन गोली मारी थी। जिसमें एक गोली हाथ में लगने से वह जख्मी हो गए थे। इसके इलाज के लिए वह पीएमसीएच मे इलाजरत थे। इलाज करवाने के बाद जब वह अपने घर मसौढ़ी वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए हुए अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास गले में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से कारोबारी का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रेन में गोलीबारी की घटना के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरातफरी मच गई। वहीं फायरिंग के बाद हत्यारे नदवां स्टेशन पर उतरकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और नीमा हॉल्ट के पास इस वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है।