बिहार में हाड़ कंपाती ठंड के बीच मौसम का डबल अटैक, पटना समेत इतने जिलों में होगा बारिश

राजधानी पटना समेत पूरा बिहार पिछले एक सप्ताह से भयंकर शीतलहर की चपेट में है। जहां एक तरफ हाड़कंपाने वाली ठंड की वजह प्रदेश में करीब-करीब सभी जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, वहीं अब बिहार में मौसम अब डबल अटैक करने वाला है..

बिहार में हाड़ कंपाती ठंड के बीच मौसम का डबल अटैक, पटना समेत इतने जिलों में होगा बारिश

PATNA: राजधानी पटना समेत पूरा बिहार पिछले एक सप्ताह से भयंकर शीतलहर की चपेट में है। जहां एक तरफ हाड़कंपाने वाली ठंड की वजह प्रदेश में करीब-करीब सभी जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, वहीं अब बिहार में मौसम अब डबल अटैक करने वाला है। जी हां...हड्डी गलाने वाली इस ठंड के बीच पटना समेत 13 जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश के आसार हैं। जिस दौरान पूरे राज्य में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी हुई है। पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक सूबे में शीतलहर से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, नालंदा और पटना जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी भागों में भी अधिसंख्य जिलों में शीतलहर की स्थिति रहेगी और ज्यादातर जिलों में सुबह के समय ज्यादा कुहासा होने की संभावना है.