पटना में गोलघर के पास लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर विस्फोट से मचा है हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस लाइन के समीप बसे झुग्गियों में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है की आग लगने की इस घटना में कई झुग्गी झोपड़ी को अपने जद में ले लिया ..

पटना में गोलघर के पास लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर विस्फोट से मचा है हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस लाइन के समीप बसे झुग्गियों में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है की आग लगने की इस घटना में कई झुग्गी झोपड़ी को अपने जद में ले लिया और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। वही इस घटना में झोपियों में रखें सिलेंडर में ब्लास्ट होने की भी खबर निकलकर सामने आ रही है।

फिलहाल आग लगी की घटना के बाद स्थानीय थाना के साथ-साथ दमकल विभाग के कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के मशक्कत में जूटी हुई है। हाल के दिनों की अगर बात करें तो लगातार अग लगी की घटनाओं से राजधानीवासी सहम गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की मशक्कत दमकल विभाग के कर्मी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही पटना जंक्शन के सामने स्थित पाल होटल में भीषण आग लगी थी। जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, वहीं दर्जनों की संख्या में लोग झुलस गए थे। हालांकि मौके पर करीब फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था। 

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट