बिहार में पत्नी के सामने ही पति की चाकूओं से गोदकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की उसके पत्नी के सामने ही चाकूओं से गोदकर हत्या कर डाली है।

बिहार में पत्नी के सामने ही पति की चाकूओं से गोदकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की उसके पत्नी के सामने ही चाकूओं से गोदकर हत्या कर डाली है। मृतक की कामेश्वर सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में पहचान की गई है। घटना सिंघिया थाना क्षेत्र में डीहा गांव की है। वह सिंघिया के पैकरा स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैन का काम करता था। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घर के पास हत्या की घटना से अपनी सुरक्षा को लेकर लोग स्तब्ध हैं।

मिली जानकारी के अनुसार संजय बीती रात करीब 12 बजे काम से घर लौटा। पत्नी ने दरवाजा खोला उसी समय बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से गोदे जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि संजय को चाकू मारने वाला अपने एक दोस्त के साथ था। उसका दोस्त चाकू लेकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हत्या का आरोपी पिज्जा का दुकानदार बताया गया है। घटना की सूचना पर सिंघिया थाने की पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या करने वाले आरोपी को छापेमारी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल इस मामले में परिजन ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन नहीं दिया है। घटना को लेकर तनाव की आशंका के मद्देनजर इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है। हत्या के लिए उपयोग किये गए चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी के दोस्त की खोज में लगातार छापेमारी भी कर रही है। सिंघिया थानाध्यक्ष ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों का बयान मिलने पर हत्या को लेकर ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।