नवादा में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाईकिल सवार में मारी टक्कर ,दोनों की हुई दर्दनाक मौत

नवादा में गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो और मोटरसाईकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण सड़क हादसे में दोनों चालक की दर्दनाक मौत हो गयी।

नवादा में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाईकिल सवार में मारी टक्कर ,दोनों की हुई दर्दनाक मौत

NAWADA: नवादा में गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो और मोटरसाईकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण सड़क हादसे में दोनों चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों क़े परिवारजनों में कोहराम मच गया। बहरहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल क़े बाद दोनों के शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है ।

यह पुरा घटनाक्रम नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के समीप हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया, वहीं इलाज क़े बाद रेफर करने क़े बाद रास्ते में बाईक सवार की मौत हो गयी । मौत के बाद दोनों मृतक क़े परिजनों में कोहराम मच गया। स्कार्पियो चालक और बाइक सवार युवक की मौत हुई है, पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

मृतक की पहचान जिले क़े गोविंदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी आनंदी यादव का पुत्र दिनेश यादव एवं गोविंदपुर के दर्शन निवासी मुन्नी राम का पुत्र सत्यनारायण राम के रूप में किया गया है।

घटनाक्रम क़े बारे में बताया जा रहा है कि सत्यनारायण राम लाइब्रेरियन का परीक्षा देकर गया से लौट रहा था, तभी घर पहुंचने से पहले गोविंदपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बाइक चालक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट