नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, रेल पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा

नवादा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत गया, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। शुरू में छात्रा का शिनाख्त नहीं हो पाया तो रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। उसके बाद मृतका की परिजनों ने पहचान किया।

नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, रेल पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा

NAWADA: नवादा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत गया, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। शुरू में छात्रा का शिनाख्त नहीं हो पाया तो रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। उसके बाद मृतका की परिजनों ने पहचान किया।

मृतक छात्रा की पहचान नवादा जिले के हीं कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री प्रियंका प्रियदर्शनी के रूप में की गई है। वह वर्तमान में शहर के कन्हाई नगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई किया करती थी। सुबह कोचिंग जाने के दौरान यह दुर्घटना हो गया।

बताया जा रहा है कि वह कोचिंग के लिए जा रही रही थी,  ट्रेन आने के सूचना के बाद रेलवे गुमटी जाम रहने के कारण वह साईड से रेलवे क्रॉसिंग पर कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन के चपेट में आ गयी। जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत मौके पर हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट