बिहार से सटे झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 12 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 की मौत, दर्जनों घायल
बिहार से सटे झारखंड के चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है
CHAIBASA: बिहार से सटे झारखंड के चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गई . हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में कई लोग घयल हो गये. यह घटना मंगलवार अहले सुबह करीब 3.45 बजे के करीब चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण ट्रेन के10-18डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. इसमें20से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ रही है. हादसे में3यात्रियों के मौत की खबर है. सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है,वे दोनों ट्रेन की बाथरूम में फंसे हुए थे. हादसे के बाद सभी घायल यात्रियों को बस से ले जाया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल में आठ घायलों को भर्ती कराया गया है. मौके पर मलबा हटाने का कार्य जारी है.
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिये हैं. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लिए06587-238072 (रेलवे नंबर72770),टाटा नगर0657-2290324के लिए (रेलवे नंबर735223),राउरकेला के लिए0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171और झारसुगुड़ा के लिए06645-272530हेल्प नंबर जारी किये गये हैं. रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर-0651-27-87115पर कॉल करके यात्रियों के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बना दिया गया है. जहां से यात्री के बारे पता किया जा सकता है. वहीं रांची से मेडिकल टीम रवाना हुई है. जो कुछ देर में पहुंच जाएगी.