छपरा में बड़ा नाव हादसा, सरयू नदी के बीचोबीच पलटी नाव, 3 की मौत 18 लापता
बिहार के छपरा में बीते बुधवार को सरयू नदी में लोगों से खचाखच भरी नाव पलटने से हड़कंप मच गया। सभी लोग देर शाम रोपनी कर अपने घर लौट रहे थे। घटना मटियार गांव के सामने सरयू नदी के उस पार यूपी से सटे मटियार दियारे से लौटने के दौरान हुआ।
CHHAPRA: बिहार के छपरा में बीते बुधवार को सरयू नदी में लोगों से खचाखच भरी नाव पलटने से हड़कंप मच गया। सभी लोग देर शाम रोपनी कर अपने घर लौट रहे थे। घटना मटियार गांव के सामने सरयू नदी के उस पार यूपी से सटे मटियार दियारे से लौटने के दौरान हुआ। अब तक 3 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। छह लोग तैर कर बाहर निकलने में सफल रहे हैं जबकि नौ लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वहीं इस घटना में नाव पर बच्चों के सवार होने की भी बात कही जा रही है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में मटियार गांव की छठिया देवी, पति मुन्ना प्रसाद व फुलकुमारो देवी, पति शिव बचन प्रसाद शामिल हैं। फूलकुमारों को चार पुत्र व एक पुत्री है। इनके घर की ही तारा देवी, पति शत्रुघ्न बिन व रमिता कुमारी, पिता धनजी प्रसाद भी नाव पर सवार थे। उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, एक जख्मी समेत कुल नौ लोग जीवित हैं जबकि सात लोग लापता हैं। नाव पर सवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में सुराख थी। उसमें पानी भरने लगा। सवार लोगों ने कटोरे से बाहर पानी निकालना शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिली और नाव नदी में डूब गयी ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विधायक श्रीकांत यादव, डीएम अमन समीर, एसपी डॉ गौरव मंगला पहुंचे। पुलिस और स्थानियों द्वारा लापता हुए लोगों से तलाश अभी भी जारी है।
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट