BREAKING NEWS: जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से लहराया जीत का परचम..! बड़ा ऐलान कर गई..

बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे करीब-करीब अब आ चुके हैं। इमामगंज सीट से HAM प्रमुख जीतन राम मांझी की बहू और एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने करीब-करीब जीत का झंडा गाड़ दिया है।

BREAKING NEWS: जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से लहराया जीत का परचम..! बड़ा ऐलान कर गई..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

IMAMGANJ: बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे करीब-करीब अब आ चुके हैं। इमामगंज सीट से HAM प्रमुख जीतन राम मांझी की बहू और एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने करीब-करीब जीत का झंडा गाड़ दिया है। मतगणना में 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद दीपा मांझी को 51132 वोट मिले हैं। वहीं आरजेडी के रौशन मांझी को 12 वें राउंड में 45569 वोट मिले हैं। वहीं डॉ.जितेंद्र पासवान को 36453 मत मिले हैं।

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने अपनी जीत पर कहा कि जनता की जीत है जो काम बचा हुआ है उसे पूरी करेंगे उन्होंने कहा विधानसभा से महिलाओं को जीत पर कर कहा किया नारी शक्ति की जीत है वही मंत्री संतोष कुमार मांझी ने कहा कि यह जनता की जीत है आगामी 2025 में आंकड़े और पर करेंगे 230 से पार करेगे।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट