विदेश दौरे पर जाने से पहले सीएम नीतीश ने इतने जिलों के एसपी को किया इधर-उधर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। वहां से वह लंदन के लिए नकलेंगे। लेकिन विदेश दौरे पर जाने से पहले नीतीश कुमार ने कई जिलों के कप्तान को इधर से उधर कर दिया है।
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। वहां से वह लंदन के लिए नकलेंगे। लेकिन विदेश दौरे पर जाने से पहले नीतीश कुमार ने कई जिलों के कप्तान को इधर से उधर कर दिया है। जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है। नीतीश कुमार में प्रदेश के खगड़िया, वैशाली, अरवल, किशनगंज और दरभंगा ग्रामीण एसपी का तबादला किया है। इन सभी जगहों पर अब नए एसपी की पोस्टिंग की जाएगी।
बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हर किशोर राय को वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। राजेंद्र कुमार भील को अरवल का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इनामुल हक मेंगनू को बिहार होमगार्ड का नया कमांडेंट बनाया गया है।