बिहार फिर तेज रफ़्तार का कहर इतने घायल
बिहार में तेज रफ़्तार का कहर अक्सर देखने को मिलता है ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेजरफ्तार की कहर में 2 घायल हुआ,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंआरी देवी चौक की घटना बताई जा रही है।सब्जी लदी ओभारलोडेड जीप और हवाहवाई में
NBC24 DESK - बिहार में तेज रफ़्तार का कहर अक्सर देखने को मिलता है ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेजरफ्तार की कहर में 2 घायल हुआ,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंआरी देवी चौक की घटना बताई जा रही है।सब्जी लदी ओभारलोडेड जीप और हवाहवाई में

आमने-सामने की टक्कर हुई है।जिस घटना में हवा हवाई का परखचा उड़ गया है वही हवा हवाई ई-रिक्सा में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही एक घायल व्यक्ति मौके से फरार हो गया दूसरा हवा हवाई ई-रिक्सा का ड्राइवर बुरी तरह घायल खून से लथपत घटना स्थल पर जमीन पर पड़ा।मौके पर भीड़ एकत्रित सा हो गया है भीड़ में मौजूद लोगों ने घायल हवा हवाई ई-रिक्सा को अन्य टेम्पू से मोतिहारी के सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा है। सब्जी लदी जीप को भीड़ ने रोक रखा है।पूरी घाटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिहारी छौरादानो रोड स्थित कुँआरी देवी चौक की घटना है।
Manshi Pandey