आरा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों लोग घायल

बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई

आरा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों लोग घायल

AARAH: बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों घायल हैं। घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे।

घटना जिले के चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव के पास छोटी नहर की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था जहां ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन लोग की मौत हो गई. ट्रैक्टर पर 20 से 25 लोग सवार थे. सभी मुकुंदपुर गांव के रहने वाले विनोद की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में गए थे।

सभी मृतकों की हुई पहचान

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल और पहुंच जख्मियों को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी स्वर्गीय अघानु मुसहर का 60 वर्षीय पुत्र भदई मुसहर, अगिआंव बाजार के तिवारिडीह खैरी गांव के जगदीश मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी टेंगारी मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र जगत मुसहर शामिल हैं. जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा-साला थे.

तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

वहीं, इस भीषण हादसे में जख्मी भानु कुमार ने बताया कि गुरुवार को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरी गांव से 20 से 25 लोग ट्रैक्टर पर बैठकर विनोद कुमार की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में चरपोखरी गांव में गए थे. तिलक से लौटने में रात्रि के लगभग एक बज गया. इस दौरान चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के समीप छोटी नहर के पास ब्रेकर आया, उसी ब्रेकर पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बारे में चरपोखरी थाना के एसआई डीके निराला ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है.