पटनासिटी में ठेले पर पड़ा मिला युवक का शव, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध हालत में ठेले पर पड़ा मिला। घटना नयागांव के अवध ग्रीन मैरिज हॉल के पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव ठेले पर पड़ा है।

पटनासिटी में ठेले पर पड़ा मिला युवक का शव, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

PATNCITY : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध हालत में ठेले पर पड़ा मिला। घटना नयागांव के अवध ग्रीन मैरिज हॉल के पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव ठेले पर पड़ा है। 

मौके पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें देखा गया कि रात करीब दस बजे दो लोग युवक को ठेले पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब उनकी पहचान करने में जुटी है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि फॉरेंसिक जांच की जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। 

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक कौन था और उसे ठेले पर छोड़ने वाले लोग कौन थे। आपको बता दें कि सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि युवक के सर पर एक दूसरे युवक बोतल से पानी डाल रहा है। अब जांच के बाद ही पर चल पाएगा कि आखिर युवक की मृत्यु कैसे हुई।